पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा अंचल के नोनगांव, लेम्बोईया और बरवाडीह बीट के लिए तीन नवनियुक्त चौकीदारों ने अंचलाधिकारी उदल राम के समक्ष योगदान दिया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के आदेश अनुसार 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित नियुक्ति (चौकीदारों) समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चतरा जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों को सीधी नियुक्ति हेतु निर्गत विज्ञापन संख्या 01/2024 के आलोक में कार्यालय के आदेश अनुसार ज्ञापांक 485/स्था. 14 अक्टूबर 2024 द्वारा नवनियुक्त चौकीदारों को निम्नानुसार बीट स्थापित किया गया। जिसके तहत 4 जनवरी 2024 को अंचलाधिकारी के समक्ष पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगांव बीट के लिए श्रीधर प्रसाद, लेम्बोईया बीट के लिए बीरबल कुमार और बरवाडीह बीट के लिए अमित कुमार रॉकी ने योगदान दिया है।