अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्थल का बीडीओ ने किया निरीक्षण

0
375

सिमरिया (चतरा)। अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रोत्साहित करने और आवास पूरा कराने को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी  चंद्रदेव प्रसाद ने सिमरिया प्रखंड के आवास निर्णण स्थल का निरीक्षण किया। बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में इचाक पंचायत को कुल 120 अबूआ आवास का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 88 लाभुको को ही प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। शेष योगय लाभुको का अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 62 आवास का लक्ष्य इचाक पंचायत को मिला है। इस दौरान   बीडीओ ने पंचायत में लंबित आवास योजना का निरीक्षण करते हुए लाभुकों को जल्द आवास निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। आवास के निर्माण में काम लगाने की जानकारी लाभुकों एवं कर्मियों को दिया गया। राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। इसके पश्चात भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुको के विरुद्ध राशि वसूली हेतु कानूनी कार्रवाई की बात कही गई। बीडीओ ने इचाक पंचायत के ग्राम ईद, शीला, बोंगादाग, दुटमटिया आदि गावों का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान शशिकांत उपाध्याय पंचायत सचिव, अजय कुमार कनिय अभियंता, मुकेश कुमार स्वंय सेवक आदि शामिल थे।