राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के तहत निःशुल्क कैंप का आयोजन

0
124

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के मायाडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा निःशुल्क बायो वृद्ध कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बीपी, शुगर, गठिया, चर्म रोग, मलेरिया, खांसी आदि रोग का निःशुल्क इलाज किया गया और ग्रामीणों को इसके बचाव के बारे में बताया गया। इस शिविर में डॉक्टर निरंजन शर्मा, योग प्रशिक्षक गौरी शंकर प्रसाद, एएनएम संगीता कुमारी, सहिया सीमा कुमारी व ग्रामीण उपस्थित थे।