लोगों को विधिक रुप से किया गया जागरूक

0
331

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत के मायाड़ीह गांव में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के दिशा निर्देश पर 90 दिवसीय आउटरिच के तहत विधिक जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलभी पवन कुमार व कुमारी शारदा भारती के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को बाल सुरक्षा, बाल विवाह, स्पर्श कुष्ठ जागरूकता आदि की जानकारी देने के साथ सभी विधिक जानकारी दी गई। पीएलभी ने कहा शिक्षा का अधिकार का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का संपूर्ण विकास है। इसके अलावे नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी देते हुए बताया गया कि विधिक सहायता के लिए उपरोक्त नंबर पर कॉल किया जा सकता है।