जिप अध्यक्ष ने असहाय व जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण

0
48

रोहित रंजन, रमना(गढ़वा)। रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत में जिप अध्यक्ष शांति देवी मुखिया अनिता देवी ने गरीब,असहाय जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण गुरुवार को किया गया.इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि सूबे में राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसे जन जन तक पहुंचाते हुए लाभ लेने के जरूरत है कहा कि इसी कड़ी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूरे जिले में कंबल का वितरण किया जा रहा है. मुखिया अनीता देवी ने कहा कि इस कड़ाके के ठंड में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है. ऐसे लोगों के बीच इस कंबल के वितरण से उन्हें ठंड से राहत मिलेगी. और उन्होंने ये भी कहा कि ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा. मौके पर बीडीसी शांति देवी,वार्ड सदस्य सुनीता देवी, सोनम देवी, कुंती देवी, कांति देवी, आनंद कुमार, पुष्पा देवी, एवं सविता देवी सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे.इसी तरह रमना मुखिया दुलारी देवी ने 150 कम्बल का वितरण किया.मौके पर बीडीसी शांति देवी,वार्ड सदस्य सुनीता देवी,सोनम देवी,कुंती देवी,कांति देवी,आनंद कुमार,पुष्पा देवी,सविता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

सूचना का अधिकार के तहत मांगी बीईईओ से जानकारी 

रमना(गढ़वा)। प्रखंड के हरादाग कला निवासी सकेंद्र कुमार ने सूचना अधिकार के तहत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मध्य विद्यालय हरादाग कला के 2015 से 2024 तक का विकास मद का खर्च की राशि का लेखा जोखा का जानकारी की मांग की है.दिए गए आवेदन में सकेंद्र कुमार ने मध्यान भोजन सहित अन्य प्रकार का विभाग द्वारा निर्गत पूरी राशि का लेखा जोखा की मांग की है.इसी तरह हारादाग कला निवासी अनुज चौधरी ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रखंड में संचालित किए गए पशु धन योजना का जानकारी की मांग की है.अनुज चौधरी ने किस पंचायत में कितने लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है विस्तृत जानकारी की मांग की है.