पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ाा प्रखंड सह आंचल कार्यालय के बाउंड्री निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय परिसर के बाउंड्री निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करके जैसे-तैसे बाउंड्री का निर्माण किया गया है। बताते चले की ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के द्वारा लगभग 23 लाख 98 हजार 506 रुपये की लागत से बनाई जानी है। लेकिन संवेदक द्वारा जैसे-तैसे करके बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। इसकी सूचना पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों को भी दिया। लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई भी जांच नहीं की गई और सभी मौन हैं। जबकी कार्यालय में अधिकारियों का हर दिन आना जाना होता है। ग्रामीण अब उच्चाधिकारियों से जांच करने की मांग की है।