सड़क दुघर्टना के 30 घंटे बाद भी घायलों के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा

newsscale
2 Min Read

टंडवा(चतरा)। ऐश पौंड लदे अज्ञात वाहन द्वारा टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-पिपरवार मुख्य सड़क पर मंडेर में दोपहिया वाहन को चपेट में लेकर फरार होने से घायल तीन युवकों को हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। वहीं आक्रोशित ग्रामीण व परिजन समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे सड़क जाम करने के लगभग 30 घंटे बाद स्थानीय प्रशासन के पहल पर ट्रांसपोर्टरों द्वारा महज साढ़े छः लाख मुआवजा दिये जाने की सहमति को लोगों ने सिरे से नकार दिया गया। बताया जाता है कि उक्त सड़क से सौरभ सागर, नवकार, आरटीपीएल, ओएसएल, प्रणव नमन, जीआरएल समेत अन्य ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां राख व कोयले की ढुलाई करते हैं। मंडेर निवासी राजेन्द्र उरांव ने बताया कि उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां निर्धारित मानकों को दरकिनार कर प्रशासनिक संरक्षण पाकर स्थानीय लोगों व राहगीरों को जीना मुहाल कर रखा है। सीसीएल व एनटीपीसी जैसी केंद्र संचालित परियोजनाऐं लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं। सड़क दुघर्टना की निरंतरता बनी हुई है, जबकि परिजनों को मुआवजा के लिए यहां घंटों याचना करना पड़ता है। त्वरित निदान व जवाबदेही के लिये कोई तैयार नहीं होता बल्कि शामिल लोग एक दूसरे के पाले में ढकेलकर भुक्तभोगियों को जानबूझकर परेशान करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *