गिद्धौर(चतरा)। प्रभारी पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड के जपुआ पहुंचकर छत ढलाई कार्य का निरीक्षण किया। जहां ढलाई कार्य में लगे मजदूरों को बेहतर छत ढलाई करने का पदाधिकारी ने निर्देश दिया। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि जपुआ गांव में बिरहोर परिवारों के लिए जनमन योजना के तहत सात आवास मुहैया कराया गया था। जिसमें चार आवास के छत ढलाई कार्य किया जा रहा है। साथ ही बिरहोर परिवारों की समस्याओं से भी अवगत हुई। इस दौरान 35 बिरहोर परिवारों के बीच कम्बल का वितरण भी किया। मौके पर बीडीओ राहुल देव, सीओ अंनत सयनम विश्वकर्मा, मुखिया निर्मला देवी, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, उज्वल सिंह, दिगम्बर पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।