न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में चोरी के बाइक उपयोग किए जाने की गुप्त सूचना पर आभियान चलकर चोरी के 3 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस टीम ने 4 को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम केदली से चोरी के दो मोटरसाइकल एवं ग्राम कोबना से चोरी का एक मोटरसाइकल बरामद करते हुवे चोरी के मोटरसाइकल प्रयोग करने वालों ने पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार सुजीत चौधरी, दिलीप चौधरी पिता परमेश्वर चौधरी, राजेश चौधरी उर्फ गोलू चौधरी पिता प्रदीप चौधरी, अवधेश कुमार पिता भिखारी महतो के पास से काला नीला रंग का ग्लेमर बिना नंबर प्लेट का, एक काला सिल्वर रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकल बीआर 01सीए1564 व एक काला नीला रंग का मोटरसाइकल बरामद किया गया। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, पुअनि कृष्णा कुमार, पुअनि अनंत साह, सअनि सोमारू राम एवं सत्र बल शामिल थे।