पुलिस ने भरठुआ बंदूक से घायल बच्ची के मामले में बंदूक बरामद कर रही आगे की कार्रवाई

0
192

झारखण्ड/गुमला: 24 दिसंबर को समय पूर्वाहन 11:00 बजे कुरूमगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सकरा पहाड़ टोली की अनुष्का उम्र करीब 8 वर्ष, पिता स्व. विशु उरांव को अपने घर में भरठुआ बंदूक (अग्नेयास्त्र) के फायर हो जाने से उसके छर्रा से पेट में चोट लग गया है। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई और ईलाज हेतु गुमला के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज हेतु रांची रेफर कर दिया गया है। वर्तमान में उसका ईलाज RIMS, रांची में किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसके घर से भरठुआ बंदूक बरामद कर लिया गया है। जख्मी एवं अन्य परिजनों से बयान लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। यहां बताते चलें कि घटनाक्रम को लेकर मीडिया तक यह सूचना आ रही थी कि लैंड माइंस की चपेट में आने से घटना हुई है लेकिन अब पुलिस द्वारा सच्चाई आने पर यह मामला साफ हो गया है और पुलिस द्वारा कोई बात नहीं छुपाई थी।