दाह संस्कार में गए वृद्ध को मारपीट कर फेंका जलती चिता में, घटनाक्रम को लेकर सकते में लोग

0
668

झारखण्ड/गुमला: गुमला सदर थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बी में एक वृद्ध महिला मंगरी उरांव की मौत कुएं में डूबने से हो जाने के बाद पोस्टमार्टम करा शव का दाह संस्कार किया जा रहा था और उसमें गांव का वृद्ध बुद्धेश्वर उरांव भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। लेकिन उसे मालूम नहीं था कि आज एक ऐसी अनहोनी हो सकती है कि जिसका अंतिम संस्कार हो रहा है और उस चिता में ही उसकी हत्या कर शव जला दिया जाएगा। लेकिन यह हकीकत है यहां बताते चलें कि अंतिम संस्कार के समय ही मृतिका मंगरी उरांव के पुत्र करमपाल उरांव एवं मृतिका मंगरी उरांव का भाई झड़ी उरांव ने अचानक दाह संस्कार में शामिल वृद्ध बुद्धेश्वर उरांव पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार कर उसके शव को भी उसी चिता में डालकर जलाया। ताकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकें। लेकिन वृद्ध अंतिम संस्कार के बाद भी घर पर नहीं पहुंचे तो खोजबीन करने पर मालूम हुआ कि उसकी हत्या कर शव को चिता में ही फेंक दिया गया है। जलती चिता पर अधजली शव को लेकर लोग सकते में आ गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम द्वारा शव का अंश लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की जहां तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की बातें दबी जुबान से सुना जा रहा है कि कोई इस घटनाक्रम के पीछे जमीन-जायदाद तो कोई ओझामती और अंधविश्वास को लेकर ऐसा होना बता रहे हैं। फिलहाल गांव में घटनाक्रम से लोग सहमें और सकते में हैं।