Wednesday, October 30, 2024

पूर्व सांसद अतीक की मौत पर भड़के ओवैसी पीसी कर कहा मैं शुरू से कह रहा था कि यूपी सरकार कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है, Vdo में…

उत्तर प्रदेशः माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि, अतीक दूसरे मुस्लिम पूर्व सांसद हैं जिनकी निर्मम हत्या हुई। गुजरात में एहसान जाफरी को 2002 में एक भीड़ ने बेरहमी से मार डाला था और अब अतीक की पुलिस हिरासत में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने उपरौकत बातें बजापते प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही है। ओवैसी ने कहा कि मैं मरने को तैयार हूं। आप जबतक कट्टरता को नहीं रोकेंगे, चाहे किसी समुदाय का हो। आप रेडिकलाइजेशन को रोकिए। यह दीमक की तरह इस मुक्ल को कमजोर कर देगा। किसी समुदाय की कट्टरता हो, मुल्क के लिए ठीक नहीं है। अतीक और अशरफ अहमद की हत्या पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा।

ओवैसी ने आगे कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बननी चाहिए। मैं सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश करता हूं वह इसका संज्ञान स्वतः ले और इस पर एक समय सीमा में जांच होनी चाहिए। कमेटी में उत्तर प्रदेश का कोई भी अधिकारी नही हो क्योंकि उनकी मौजूदगी में ही यह हत्या हुई है। ओवैसी ने कहा कि, आप गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे हैं? इनको आतंकवादी नहीं कहेंगे तो देश भक्त कहेंगे? क्या यह (भाजपा) फूल का हार पहनाएंगे? जो लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, शर्म से ढूब मरो। उन्होंने कहा कि कल जो हत्या हुई है उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है। अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता जिंदा है तो अपने पद को छोड़ें।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page