अमित शाह के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
98

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खर्गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ किए गए धक्का मुक्की के खिलाफ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान चतरा जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की एवं संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर के खिलाफ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान कि निंदा की। साथ हीं नेताओं ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे कि मांग की एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किए गए झूठे मुकदमे वापस लेने कि मांग की। प्रदर्शन में पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई हर्षित चित्रांश, विकि भोक्ता, अनुज कुमार, सौरव कुमार सौरव, अजीत यादव, ऋतिक श्रीवास्तव, लोकेश यादव आदि शामिल थे।