गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर में बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा 113 बच्चे एवं बच्चियों के बिच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया है। शिविर में 64 लड़के एवं 49 लड़कियों के बीच वित्त वर्ष 2024-25 का साइकिल वितरण किया गया। वितरण कार्य प्रभारी कल्याण पदाधिकारी चितरंजन शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बच्चों के साथ संबंधित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।