बिरहोर बच्चों का किया स्वास्थ्य जांच

0
148

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत जपुआ गांव में निवास करने वाले बिरहोर बच्चों का प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुमित कुमार जायसवाल ने बच्चों का स्वंय स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइंया दी। इस दौरान प्रभारी डॉ. जायसवाल ने बताया कि सहिया ने जानकारी दी थी कि जपुआ गांव में बिरहोर परिवार के आधा दर्जन बच्चे दिनाय रोग से ग्रसित हैं। जानकारी के बाद गांव पहुंचकर सभी को स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कर निःशुल्क दवा दिया।