जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन, उपायुक्त ने किया उद्घाटन

0
226
चतरा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन 15 दिसंबर को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में किया गया। उत्सव का विधिवत उद्घाटन जिले के उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा की गई। उक्त जानकारी जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय ने देते हुए बताया कि जिले में रहने वाले  स्कूल और कॉलेजों के 15 से 29 वर्ष तक के युवा इसमें शामिल हुए। उत्सव में शामिल होने के लिए जिले के सरकारी, गैर सरकारी एवं सभी कॉलेजों को निमंत्रण पत्र भी भेजा गया था। कुल 11 विभिन्न  स्पर्धाओं में सफल होने वाले केवल प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को प्रमंडल में 16 दिसंबर को होने वाले इवेंट में भेजा जाएगा। प्रमंडल के बाद राज्य स्तर पर भी स्क्रीनिंग होगी। इसमें अंतिम रूप से चयनित होने वाले को 11 जनवरी 2025 को दिल्ली भारत मंडप में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा। 11 स्पर्धाएं में यथा सामुहिक लोकनृत्य, सामुहिक लोकगीत, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, प्रनेटोग्राफी, विज्ञान मेला (एकल), विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन के क्रम में उपायुक्त ने अपने संबोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए कॉलेज व विद्यालय में पढ़ाई करने के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। हमलोग कभी भी किसी भी प्रतियोगिता को हार जीत में देखते है जिंदगी सिर्फ हार और जीत नहीं है। कहते है अगर आपको मंजिल के तरफ जाना है तो आपको चलते रहना होगा, आप लोग मेहनत कीजिए और चलते रहिए सफलता जरूर मिलेगी हार के डर से अपने आप को आगे बढ़ने से मत रोकिए। मेरा यह अपना मानना है कि आज हम जहां खरे हैं उसमें मेरे जो कॉलेज के दिन स्कूल के दिन थे उसमें एक्स्ट्रा प्रतियोगिता में भाग लेता था। इसके कारण जो मुझे एक्स्ट्रा कॉन्फिडेंस मिला था उसका बहुत अहम रोल है। वो मैं इस लिए बोल रहा हूं कि कई बार ये होता है कि हमलोग जब भीड़ का हिस्सा होते हैं चाहे वो स्टूडेंट हो आमलोग हो उस भीड़ में हमलोग अलग है ये पहचान जब हो जाती है या हमारे किसी गुणवत्ता के कारण मिल जाती है तो आदमी का आत्मविश्वास धीरे धीरे बढ़ता जाता है। आपलोगों से भी मेरा यही अनुरोध है कि आप जिंदगी में चलते रहिए लड़ते रहिए गिरते रहिए फिर आप खड़े होकर फिर आगे बढ़ते रहिए। आप सभी को मै धन्यवाद देता हूं कि आप सभी के कारण आज मुझे अपने पुराने दिनों को याद करने का मौका मिला है। उपायुक्त ने उक्त बातों के अलावे कई महत्वपूर्ण बातें बताकर प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निरीक्षण कर सभी का हौसला भी बढ़ाया। जिला खेल कार्यालय के साथ नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस संयुक्त रूप से इसका आयोजन को किया।