गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना से पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 32 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर हेठ टोला निवासी महेंद्र दांगी का पुत्र 24 वर्षीय सुनील कुमार है। इसे लेकर थाना कांड संख्या 72/24 में मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। साथी अन्य अभीयुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस में ब्राउन शुगर के साथ वीवो कंपनी का मोबाइल तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकल भी जप्त किया है। अभियान में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस सवार निरीक्षक सोनी खालखो व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।