
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एलडीएम रविंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में केसीसी, एसएचजी ग्रुप, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि पर चर्चा करते हुए सभी ंसबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देष दिया गया। वहीं अबुआ आवास लाभुकों का आधार से लिंक करने की बात कही गई। जबकी जपुआ में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों का खाता खोलने का निर्देश दिया गया। एलडीएम ने बताया कि 15 अक्टूबर से 15 जनवरी तक प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गांव में कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पीएम एसबीआई बीमा में 18 से 70 वर्ष के आयु वाले 20 रुपए प्रीमियम, प्रधानमंत्री जिवन ज्योति योजना से 18 से 50 वर्ष वाले को 436 रुपए प्रीमियम लगेगा। बैठक में बीडीओ राहुल देव, सीओ अंनत सयनम विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे।