आधार अपडेट कराने को लेकर उमड़ी भीड़

0
528

गिद्धौर(चतरा)। आधार अपडेट कराने को लेकर शनिवार को अहले सुबह ही गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी किया जा रहा है। फिंगर अप टू डेट नहीं होने के वजह से ई केवाईसी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय ग्रामीण लगगभग 5 किलोमीटर दूर लुब्धिया, पेक्सा समेत अन्य गांव से आहले सुबह पहुंचकर नंबर लगाते हैं। सुबह 6 बजे से ही लगभग 40 ग्रामीण नंबर लगाकर प्रज्ञा केंद्र संचालक के इंतजार में खड़े हो जाते हैं।