न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के ग्राम फुलांग के सबीतर भुइयां द्वारा लंबे समय से करकरा नदी श्मशान घाट के पास अवैध रूप से शराब भट्ठी स्थापित कर बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाया जा रहा था। जिससे श्मशान घाट के अगल बगल काफी गंदगी फैल गई थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत थाना प्रभारी अमित कुमार से कर शराब भट्ठी को ध्वस्त करने की मांग की गई थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने गुरुवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध रुप से संचालित महुआ शराब भट्ठी पर छापेमारी कर तैयार लगभग 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया। वहीं मौके पर चार ड्राम जावा महुआ के अलावा शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। साथ ही मद्य-निषेध अधिनियम के तहत अवैध महुआ शराब संचालक सबितर भुईयां पिता स्वर्गीय पोखन भुईयां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। हालांकि संचालक भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब संचालको के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।