चतरा। जिले के टंडवा प्रखंड कार्यालय परिसर समीप करोड़ों के लागत से बनाये जा रहे प्रशिक्षण भवन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। विशेष प्रमंडल के द्वारा पांच करोड़ की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है। जिसमें संवेदक द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस कार्य के आड़ में अवैध बालू का विशाल भंडारण भी किया गया है। जबकि अवैध बालू भंडारण और उत्खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिए हैं। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा खुलेआम भवन निर्माण के आड़ में टंडवा नदी से अवैध खनन कर बालू का भंडारण किया गया है। बताया गया भवन निर्माण में बगैर देखरेख में लोकल ईट व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। जो जांच का विषय बना है। समाजसेवी रामदेव पासवान ने भवन निर्माण अनियमितता में विभाग से जांच की मांग की है।