टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली-चंद्रगुप्त कोल परियोजना के साइट आफिस में 67 वां खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जीरो एरर को लेकर सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में खान सुरक्षा विभाग से आये वरीय अधिकारियों द्वारा 24 मिलियन टन वार्षिक कोल उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के बेहद करीब पहुंचे परियोजना प्रबंधन की सराहना किया। वही कोल उत्पादन व संप्रेषण में अहम भूमिका निभाने वाले अंबे, लक्ष्मी माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के सभी प्रबंधकों को जीएम अमरेश सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुवे सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में कस्तूरबा व परियोजना विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक लोक सांस्कृतिक नृत्य की लोगों द्वारा तालियां बजाकर भरपूर सराहना की गई। परियोजना पदाधिकारी मो. अकरम के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सुरक्षा अधिकारियों ने व्यू प्वाइंट से खनन क्षेत्र का जायजा लिया। इस अवसर पर डीएमएस इफताब अहमद, सीआर प्रसाद, एसके सिंह, कैलाश पटेल, मोहसिन रज़ा समेत सीसीएल के तमाम अधिकारी, कामगार व परियोजना से विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।