मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग सीमा को विभाजित करने वाली बड़ाकर नदी घाट से अवैध बालू उतखान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन माह में तीस ट्रैक्टर संचालकों (कारोबारियों) पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार ने अंचलाधिकारी के आदेश पर किया है। ज्ञात हो कि सलैया, ढेबादौरी, सोकी, नवडीहा, महुगाय, पेटादरी, गौरक्षणी घाट सीमा क्षेत्र में ट्रैक्टरों द्वारा बालू उठाव होने के कारण घाट का रूप ले लिया है। जिसका लाभ मयूरहंड प्रखंड वासियों को तो कम सीमा से सटे हजारीबाग जिले के लोगों को ऊंची मुनाफा कमाई का साधन बन गया है। इस अवैघ कार्य में कई ट्रैक्टर के ट्रॉली बगैर रजिस्ट्रेशन के अनट्रेंड ड्राईवर के द्वारा बे रोक टोक के परिवहन किया जा रहा है। इन्हे न तो परिवहन विभाग न तो खनन विभाग का भय है। यहां का बालू ऊंचे मुनाफा के लिए रात के अंधेरे में हजारीबाग, बरही, चौपारण भेजा जाता है और गांव के भोले भाले लोग अबुवा आवास निर्माण में जुटे हैं उन्हें 2500 से तीन हजार रुपया प्रति ट्रैक्टर मंहगा बालू खरीदना पड़ता है। इसी क्रम में शनिवार के अहले सुबह पुलिस उपाधीक्षक अमिता लड़का व मयूरहन थाना प्रभारी ने गौरक्षणी घाट का निरीक्षण किया। एक ट्रैक्टर को जब्त कर मयूरहंड थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा के लिए अंचलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।