न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर में सीआरसी की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें सीआरसी के सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए। उपस्थित शिक्षकों को सीआरपी प्रेमचंद साव ने शिशु पंजी प्रपत्र से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथं अपार आईडी स्टूडेंट मॉड्यूल ऑल स्टूडेंट डाटा का हार्ड तथा सॉफ्ट कॉपी की मांग शिक्षकों से किया गया। बैठक में शिक्षक अजय सिंह, गंधेश्वर उरांव, स्नेहलता सिंह, बिरेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, श्ररण कुमार, मोहन कुमार के साथ दुआरी, तिलैया, इचाक, गांगपुर, सिमरातरी, मसूरिया, लोहड़ी, बरियातू, महुआटांड अािद विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
सीआरसी में शिक्षकों की हुई बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
For You