न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के मायाडीह गांव में बिरसा फसल विस्तार योजना 2024-25 के तहत सरसों बीज का वितरण शुक्रवार को किया गया। बीज का वितरण बिटीएम प्रभात कुमार के नेतृत्व में किया गया और बताया गया की इस बीज से किसानों को लगाने से काफी लाभ होगा। इस बीज से भरपूर पैदावार भी होगा। इस अवसर पर कृषक मित्र प्रसादी पासवान, कमलेश कुमार, रविंद्र कुमार दांगी, सुजीत कुमार दांगी, मीना देवी, चमेली देवी, गोवर्धन यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।