मयूरहंड(चतरा)। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विकास की गति देने को लेकर बुधवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनीष कुमार ने सभी पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों साथ समिक्षा बैठक की। इस दौरान संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने पंचायतवार अबुआ आवास, पंद्रहवीं वीत, पंचायत समिति व मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मियों को अबुआ आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा द्वारा संचालित पुराने योजनाओं को जीओ टैग कर अभिलेख संधारण कर योजनाओं को बंद करने, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर जॉब आईडी कार्ड सत्यापन करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव चंदन राम, विश्वजित कुमार, मदन मरांडी, मनीष कुमार, शशि कुमार, राजेंद्र ठाकुर, आशा कुमारी के अलावा मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।