झारखण्ड/गुमला -भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशन में नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्युनल हार्मनी (एनएफसीएच) के तत्वावधान में हर साल 19 से 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में 25 नवंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाया गया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहु ने कहा कि यह अभियान शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है जो आर्य समाज का भी मूल मंत्र है. भारत एक विविधतापूर्ण संस्कृति वाला देश है, जहाँ विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, सांस्कृतिक और भाषाई पृष्ठभूमि के लोग शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहते हैं. हमारे देश में शांति और एकता बनाए रखने के लिए सांप्रदायिक सद्भाव आवश्यक है. इस अवसर पर विद्यार्थियों को फ़्लैग स्टीकर वितरित किए गए।