इटखोरी(चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 में रविवार को जिले के दोनो सीट से जीत दर्ज करने वाले एनडीए के विधायक इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। सिमरिया से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक कुमार उज्जवल दास एवं चतरा से लोजपा के जनार्दन पासवान अपने समर्थकों के साथ माता भद्रकाली मंदिर पहुंचे थे। दोनो ने माता भद्रकाली की पूजा कर क्षेत्र में शांति व खुशहाली की कामना की। इस दौरान कुमार उज्जवल दास ने कहा कि यह जीत सिमरिया विधानसभा के जनता की जीत है। मैं अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र नाथ दास के अधूरे सपनों को पूरा कर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र का समुचित विकास करूंगा। वहीं लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि चतरा के जनता की जीत है। घमंडी और भ्रष्टाचारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता के विरोध की जीत है। मैं जनार्दन गरीब किसान का बेटा हूं, बेटा समझकर घमंडी मंत्री को यहां की जनता ने लात मारकर भगाया है। मौके पर जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला महामंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह, बसंत नारायण सिंह, पेमन नायक, रसिक शिरोमणी, उपाध्यक्ष ऋषि बाला सिंह, सचिदानंद सिन्हा, शिवकुमार सिंह, मनोज सिंह आदि नेता शामिल थे।