रोहित रंजन, रमना। पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने चुनाव से पूर्व अपना दल बल के साथ झामुमो पार्टी का दामन थामा था.जिसके बाद पार्टी व विधायक अनंत प्रताप देव के जीत के बाद अमर अपने समर्थकों के साथ अबीर गुलाल व मिठाई बाटकर जश्न मनाया.इस अवसर पर मंसूर अंसारी ने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन व विधायक अनंत प्रताप देव पर आस्था विश्वास रखकर पार्टी का दामन थामा था आज पूरे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा का सरकार बनने जा रही है.कहा कि आने वाले दिनों में भवनाथपुर विधानसभा में पावर प्लांट का आधारशिला रखकर कार्य करने की जरूरत है ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. मौके पर सोनू सिंह, रियाज अंसारी,रोहित रंजन, इदरीश राय, रामजी भुईयां, ऋतु पासवान,नूरुद्दीन अंसारी , गुलाम अली, अतहर अंसारी,ताहिर हुसैन,अमित यादव सहित अन्य लोग सामिल है. गौरतलब है कि महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने 146265 मत लाकर विजय हासिल किया है। उन्होंने भानु प्रताप शाही को 21462 मतों से पराजित किया है.जिसके बाद झामुमो के कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़कों पर जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी.वही मुख्य सड़क से शाहिद भगत सिंह चौक,सब्जी बाजार आदि जगहों पर जुलुश के शक्ल खुशी का इजहार किया.इस दौरान समर्थक एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर तथा पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया.इस अवसर पर मुन्ना प्रसाद, डॉ. पारस नाथ, रोहित रंजन,इदरीश राय,नागेंद्र सिंह,रोहित वर्मा,अनुज कुमार,अमित यादव,नरेश प्रसाद,मंजन प्रसाद, लाला सिंह,राकेश सिंह, गुडु सिंह,राजू सोनी,पिंटू कुमार,मुन्ना पासवान,अनिल गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,संतोष यादव,चितरंजन सिंह,राजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे।