लोहरदगा। 72 एसटी लोहरदगा विधानसभा चुनाव में डॉ रामेश्वर उरांव ने दोबारा ऐतिहासिक जीत हासिल की है। रामेश्वर उरांव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 34670 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी है। जबकि पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में यह अंतर को 30150 था। उस वक्त भाजपा के टिकट पर खड़े सुखदेव भगत को हराया था। इस चुनाव में रामेश्वर उराँव- काग्रेस – 1,13,507 , नीरू भांति भगत – आजसू – 78,837, रामेश्वर लोहरा – निर्दलीय – 4,010, अवधेश उराँव – भारत आदिवासी पार्टी – 3,159, शनिया उरॉव – निर्दलीय – 2,602, अनील कुमार भगत – झारखंड पीपुल्स पार्टी -1,453, यशपाल भगत – बहुजन समाज पार्टी – 1,354, किशोर उरॉव – जेएलकेएम – 1,300, सोमा उरांव – निर्दलीय – 1,176, राजेश लोहरा – निर्दलीय – 968, विरेन्द्र उराँव – निर्दलीय – 797, पवन तिग्गा – लोकहित अधिकार पार्टी – 767, संतोष भगत – निर्दलीय – 747, बिहारी भगत – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक – 704, रमेश उरांव – निर्दलीय – 656, राजपती देवी – बिजेजेपी – 547 व बृज मोहन उराव – निर्दलीय – 448 मत मिला है जबकि नोटा – 908 लोगो ने पसन्द किया है। इस प्रकार कुल मत 2,13,940 हुआ।वही पोस्टल बैलेट में रामेश्वर उरांव को 1915, व नीरू शांति को 1314 मत मिले हैं। पोस्टल बैलेट में 41 लोगो ने नोटा को भी अपना मत दिया है। इसके अलावा 908 मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं था। जीत के बाद डॉ रामेश्वर उरांव ने इस शानदार जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन सरकार की जीत है। जनता ने सत्तापक्ष के योजनाओं को सराहा और अपने मतों के माध्यम से जीत दिलाया।

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह सभी समर्पित कार्यकर्ताओ की जीत है। जीत व हार चुनाव में लगी रहती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किस दल का प्रत्याशी जीत हासिल किया है मायने यह रखता है कि विकास के लिए सभी मिलकर काम करे। जनता ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को भरपूर आशीर्वाद देकर जीत दिलाया है।