मतगणना को लेकर किए गए थे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा में तैनात थे पुलिस के जवान

0
132

चतराः मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व मतगणना केंद्र चतरा कॉलेज चतरा में व आस-पास सुरक्षा के व्याप्तक प्रबंध किये गये थे। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों से लेकर मतगणना स्थल व आसपास के क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में जिला बल के अलावे अन्य पुलिस बल को लगाया गया था। इसके अलावे दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सुरक्षा की कमान स्वयं एसपी विकास कुमार पांडेय संभाले हुए थे। मतगणना केंद्र के आसपास कई जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए गए थे। जबकी मतगणना स्थल पर जाने के लिए प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। उससे पहले मुख्य द्वार पर आने अथवा जाने के लिए बैरिकेटिग किया गया था। जहां पुलिस जवान अंदर जाने से पहले हर किसी की बारीकी से जांच कर रहे थे। महिलाओं की जांच महिला पुलिस कर रही थी और पुरुषों की जांच जवान करते दिखे। वहीं अंदर मीडिया व वरीय अधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए मोबाइल फोन लाना वर्जित था। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी जगह-जगह पर तैनात थे। वहीं जिला निर्वाचन दाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने एसपी श्री पांडेय के साथ मतगणना कार्य का जायजा लिया।