झारखण्ड/गुमला/रांची। झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना राज्य के सभी 81 सीटों की शनिवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है। 81 सीटों की मतगणना केन्द्रों पर ईवीएम मशीन में कैद हुए मतों की मतगणना सुबह से शुरू हो चुकी है। झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी, इंडिया और एनडीए में रेस प्रारंभ, शुरू में कभी एनडीए आगे तो कभी इंडिया हो रहा आगे, 12 बजे तक क्लियर होंगे ट्रेंड की झारखण्ड में एनडीए सरकार या फिर इंडी गठबंधन को राज्य की जनता ने बागडोर सौंपी है।
यहां बताते चलें कि एग्जिट पोल में कोई एनडीए सरकार तो कोई इंडी गठबंधन को लेकर अपना चुनावी नतीजों का आकलन किया है। हालांकि एग्जिट पोल किसी समय सफल रहा है तो फेल भी हुआ है। इसलिए हकीकत तो मतगणना शुरू हो जाने के बाद ही लोगों के सामने होगा आज 23 नवंबर दिन शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कमल खिलेगा या फिर तीर-कमान यानी एनडीए सरकार या फिर इंडी गठबंधन को दूबारा सता हासिल हो रही है। मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और यहां बताते चलें कि मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक भी गुमला के चंदाली स्थित पॉलिटिकल कालेज के आस-पास मौजूद रहेंगे।
पहले राउंड में सिमरिया से Jmm और चतरा से राजद आगे
चतरा: विधानसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती में सिमरिया विधानसभा सीट पर पहले राउंड में झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा 3985 वोटों से आगे। JMM को 6885 और भाजपा के उज्ज्वल दास को 2900 वोट मिले हैं। जबकि चतरा से राजद की रश्मि प्रकाश 1966 वोट से आगे। राजद की रश्मि प्रकाश को 4541 और भाजपा के जनार्दन पासवान को 3563 मत मिले हैं। अबतक कुल गिनती हुवे मतों में रश्मि प्रकाश को 9640 और जनार्दन पासवान को 7674 मत मिले हैं।