न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के उद्देश्य से ले जाए जा रहे कुल 21 मवेशी को कुंदा थाना क्षेत्र से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर चार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर कड़ा-भैस को तस्करी के उद्देश्य से कुंदा के रास्ते लावालौंग की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तस्करों को कुंदा से चाया के बीच सिदकी मोड़ से पकड़ लिया। वही तस्करी के उद्देश्य से प्रयोग किए गए चार पिकअप बोलोरो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद किया है। यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस की तत्परता से तस्करी के उद्देश्य से ले जाए जा रहे जानवरो को बचाया गया।
तस्करी के उद्देश्य से ले जाए जा रहे 21 मवेशी बरामद, मामला दर्ज, चार बोलोरो पिकअप वैन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तारचार, भेजे गए जेल
For You