*गुमला में बिरला ऑपस पेंट गैलरी के शो रूम का उद्घाटन किया गया*

0
147

झारखण्ड/गुमला -जिला मुख्यालय के बस स्टैंड रोड स्थित मनोकामना शिव मंदिर के समीप सूर्यांश इंटरप्राइजेज के तत्वाधान में बिरला ऑपस पेंट गैलरी के शोरूम का उद्घाटन किया गया ।शोरूम का उद्घाटन कंपनी के चीफ सुमित श्रीवास्तव व सूर्यांश इंटरप्राइजेज के संचालक मनमोहन केशरी,उज्वल केशरी,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा, सचिव बबलू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर मनमोहन केशरी ने बताया कि जिले वासियों को अब एक ही शो रूम में बिरला ओपस कंपनी के अपने ड्रीम हाउस के लिए सभी प्रकार के पेंट,पुट्टी, ऑल उड फिनिश ,इकोनॉमी रेंज से लक्जरी रेंज तक उपलब्ध होगा।मौके पर किरण केशरी, तृप्ति केशरी, गौरव केशरी,शेवता केशरी,सहित भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल, चेम्बर के अशोक जायसवाल, योगेंद्र कुमार,पदम साबू शशि प्रिय बंटी ,मिल्की फोगला,महेश लाल आदि उपस्थित थे।