* घाघरा के चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल द्वारा अंतर विधालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया*

0
45

झारखण्ड/गुमला -भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर घाघरा प्रखंड के चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल के द्वारा अंतर विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवकुमार भगत टुनटुन व विशिष्ट अतिथि थानेदार तरुण कुमार के अलावा कई अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्जन कर किया गया। खेलकूद का प्रारंभ मसाला जलाकर अतिथियों ने कराया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद स्कूल घाघरा, एजी चर्च स्कूल घाघरा, चिल्ड्रन एकेडमी घाघरा, तेजस्विनी पब्लिक स्कूल घाघरा, मोंटेसरी पैराडाइस एकेडमी घाघरा, विवेकानंद पब्लिक स्कूल आदर, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बिशनपुर, एजी चर्च स्कूल टोटाम्बी व प्रोजेक्ट हाई स्कूल बदरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान शिवकुमार भगत टुनटुन ने कहा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का पूरा देश ऋणी रहेगा। उन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया ऐसे वीर भगवान बिरसा मुंडा जन्मो जन्म अंतर तक हमारे दिलों में रहेंगे। उन्होंने विद्यालय के निर्देशको को इस बेहतर कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बच्चों को यदि ऐसे शिक्षक मिले तो निश्चित तौर पर बच्चे राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे आने वाला कल आज के युवाओं का है। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से शिवकुमार भगत टुनटुन, थानेदार तरुण कुमार, अनिरुद्ध चौबे, चैट टोप्पो, विजय साहू, सुशील कुमार, भवानी प्रसाद राय, लाल उरांव, श्याम साहू, मनोज साहू, संजय भगत, सुनील उरांव, अशोक उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।