लोहरदगा : झारखंड प्रदेश तेली महासभा के मुख्य संरक्षक, निंगनी काली पूजा समिति के आजीवन संरक्षक, भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक, विश्व हिंदू परिषद व जय श्री राम समिति के संरक्षक,सामाजिक कार्यकर्ता सह दंत चिकित्सक डॉ टी साहू ने लोकतंत्र के महापर्व
में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले मतदाताओं, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निर्वाचन आयोग, स्वयंसेवक, मीडिया के सदस्यों तथा अन्य सहयोगियों को विधानसभा चुनाव के इस महापर्व में सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि देश, राज्य व समाज हित और चहुमुखी विकास के लिए अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं का आभार है। मतदान के बल पर ही लोकतंत्र टिकी हुई है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा के मतदाताओं ने बुथों पर अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान किया है, इससे हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में रहेगा यही कामना है। उन्होंने कहा है कि विस. लोहरदगा-72 में मतदान प्रतिशत ने बता दिया है कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। आपके द्वारा किया गया मतदान जिला समेत पूरे राज्य व देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. टी साहू ने सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों और युवाओं महिलाओ, बुजुर्ग नागरिकों का भी आभार जताया है जिन्होंने मतदान किया है। उन्होंने कहा है कि युवा देश का भविष्य होता है इसलिए उनका यह फर्ज बनता है कि अपने अधिकार को समझे, जाने और समझदारी के साथ प्रत्येक चुनाव में मतदान करें।