
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। 14 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर पर कुंदा प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में बच्चों को बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल मजदूरी, डायन-बिसाही और घरेलू हिंसा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर पीएलवी संजय चौधरी, मुन्ना दास व अजीत कुमार ने बच्चों को विधिक रुप से जागरूक करते हुए, नालसा स्कीम, टोल फ्री नंबर 15100, ऐम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1598 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी। पीएलभी ने बताया कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना था।