न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। बाल दिवस पर गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं झालसा के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में विधिक जागरुक्ता शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुंसिया में बाल दिवस पर आयोजित शिविर में सर्व प्रथम छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षकों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पंडित नेहरू की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान उनके जीवन से सिख तथा बच्चों के प्रति उनके प्रेम, सम्मान तथा अनुकरणीय बातों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही गई। साथ हीं छात्रों को विधिक सेवाओं के साथ टॉल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई। वहीं जनता हरिजन उच्च विद्यालय मंझगावा में भी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने केक काटकर एक दूसरे खिलाकर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया। मौके पर शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा पीएलभी दयानन्द कुमार शर्मा एवं मोजाहीर हुसैन आदि उपस्थित थे।
बाल दिवस पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
For You