
टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मियों ने अंचल अधिकारी विजय कुमार दास के समक्ष सोमवार को योगदान दिया। मिली जानकारी के अनुसार अंचल क्षेत्र के कुल 9 हल्कों में से 7 में राजस्व कर्मचारियों क्रमशः सर्वेश कुमार सिंह, अभय रंजन, इंद्र कुमार,कृष्णा प्रसाद दांगी, शिव कुमार मंडल, अंबिका रजक एवं रोहित कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। बचे दो हल्कों के लिए संबंधित कर्मचारियों को हीं अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। मौके पर सीओ श्री दास ने मौजूद राजस्व कर्मियों को पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिया।