थम गया चुनाव प्रचार, सुदूरवर्ती इलाकों में मतदानकर्मियों को किया गया हेलीड्रोपिंग, प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैयार, पुलिस एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया फ्लैग मार्च

0
71

झारखण्ड/गुमला – लोकतंत्र का महापर्व झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 का प्रथम चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा और शांतिपूर्ण ढंग से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर एवं सिसई में निष्पक्ष मतदान कराने में और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए गुमला प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुदूरवर्ती इलाकों में मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को हेलिड्रोपिंग किया गया है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वैसे चिंहित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है यहां बताते चलें कि गुमला पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर अनेकों थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है और लोगों को संदेश दिया गया है कि आप निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर जाएं आपके बहुमूल्य वोट डाले सुरक्षा व्यवस्था हमारी जिम्मेवारी है। यहां बताते चलें कि दिन बुधवार 13 नवंबर को प्रातः 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपने मत ईवीएम में डालने का समय निर्धारित है।