जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जेबीकेएसएस का पूरा जिला कमिटी आजसू में शामिल

0
342
लोहरदगा। जन आशीर्वाद पदयात्रा के दौरान  जेबीकेएसएस का पूरा जिला कमेटी आजसू पार्टी में शामिल हो गया। पदयात्रा के दौरान जेबीकेएसएस के वरिय उपाध्यक्ष सुभाष भगत संगठन सहसचिव संदीप भगत किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र उरांव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम उराव, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला सह सचिव संजय भगत, किस्को प्रखंड इकाई के सारे पदाधिकारी अरेया पंचायत के सारे पदाधिकारी शामिल हैं। लोहरदगा प्रखंड के सभी पदाधिकारी पेशरार प्रखंड के सारे पदाधिकारी एवं भंडारा प्रखंड के सारे पदाधिकारी आजसू पार्टी शामिल हो गए। इनको आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो एवं नीरू शांति भगत ने अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। जेपीकेएसएस के पदाधिकारीयों ने कहा की जेबीकेएसएस लोहरदगा जिस मकसद से बना था। वह मकसद से भटक चुका है । लोहरदगा जिला ऐसे उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रही है जिसका समाज में कोई पहचान नहीं है ।कार्यकर्ताओं के बीच उनका रवैया भी अच्छा नहीं है। इसलिए हम सभी लोग जेबीकेएसएस को छोड़कर एक आंदोलनकारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह पार्टी झारखंड के लिए अपना बहुत कुछ बलिदान कर चुकी है। इस पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता जेल गए ।बहुत से कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान मारे गए ।यही पार्टी झारखंड का संपूर्ण विकास कर सकती है।  लोहरदगा की दुर्दशा को देखकर हम सब यहां की दशा बदलने वाले लोगों के साथ आ रहे हैं। लोहरदगा एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत जो शुरू से जन सेवा में लगी हुई हैं। उनके कार्यों को देखकर हम सभी लोग आजसू पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं।