चतरा। विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 11 नवंबर 2024 को पी 2 कुल 32 मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे, जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 व सिमरिया विधानसभा के 24 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। उक्त ईवीएम डिस्पैच प्रक्रिया के लिए चतरा कॉलेज चतरा में की गई तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप रविवार को चतरा कॉलेज चतरा पहुंचे। उन्होंने कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉग रूम और ईवीएम डिस्पैच पार्टी के लिए की गई तैयारी की बिंदुवार जानकारी लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारी से ईवीएम डिस्पैच से पहले सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने की बात कही। ताकी ईवीएम डिस्पैच के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम के लिए बहाल सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।