सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय निर्वाचन मेले का समापन रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों प्रतिभागियों को प्रस्कृत करने के साथ संपन हो गया। दूसरे दिन निर्वाचन मेले में मतदाता जागरुक्ता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का जैसे मेहंदी प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, पतंग बाजी, फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। अंत में प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था।