कुंदा(चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक के समीप रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ साकेत सिन्हा मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान के दिन अपने-अपने परिवार एवं गांव और समाज के सभी मतदाताओं से निष्पक्ष और भयरहित मतदान करने की अपील की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, बीएलओ से मतदाता सूची में अपना नाम देखने, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम, वीवीपेट मशीन, मतदान के दिन मतदान पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य पहचान पत्र के साथ मत देने, दिव्यांग मतदाताओं को मत देने हेतु विशेष सुविधा सहित आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव अभियान को सफल बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही चौपाल में मतदान ्रपतिशत को बढ़ाने पर चर्चा की गई। रात्रि चौपाल में मुखिया मनोज कुमार साहू, अखिलेश यादव, बीपीओ अजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अरुण कुमार टोप्पो, रोज़गार सेवक, मिथलेश यादव, नवनीत कुमार, मुकेश केसरी, मुकेश शर्मा, अभिषेक रजक, पंचायत सेवक मुकेश यादव, रंजन कुजार राजू, शिव मंगल सुमन व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।