कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के सिक्कीदाग पंचायत अंतर्गत सरजामातु मतदान केंद्र संख्या 272 तक जाने वाली सड़क वर्षों से प्रतिनिधयों व पदाधिकारियों के उपेक्षा के कारण जर्जर है। जबकी विकास का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मतदान केंद्र तक इसी रास्ते से पहुंचते है। ग्रामीण सतीश कुमार, शनिदेवल कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, प्रकाश भारती, सूरज यादव, अवधेश यादव ने बताया की कालीकरण मुख्य सड़क से मतदान केंद्र तक लगभग आधा किलोमीटर सड़क गड्ढा युक्त है। जहां वाहनों अवागमन कठीन होता है। ऐसे में मतदान केंद्र तक पहुचने में पोलिंग कर्मियों को तो परेशानी होती ही हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थनिय लोगों, विशेष कर वृद्ध व दिव्यांग जनों को उक्त मतदानकेंद्र तक पहुंचने में कितनी परेशानी होती होगी।