झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 का मुकाबला कड़ा, गुमला के तीनों सीट पर झामुमो का है कब्जा

0
68

झारखण्ड/गुमला: झारखण्ड का सबसे पिछड़ा जिला गुमला जिले से तीन विधानसभा क्षेत्र से जन प्रतिनिधियों का एसेंबली में जाने के बाद भी जिले को रेल लाइन, उधोग विहीन, मेडिकल कॉलेज, हवाई मार्ग से वंचित रखा गया है झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी सह विधायकों के साथ भाजपा प्रत्याशियों की सीधी टक्कर होने की संभावनाएं प्रबल है यहां बताते चलें कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा से तीनों सीट झामुमो ने छीन ली थी और फिर भी झारखण्ड की झामुमो गठबन्धन की सरकार में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित तीनों विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक को अति पिछड़े जिले से एक भी मंत्री पद नहीं मिला इसकी जगह कांग्रेस के लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव को जबकि मंत्री पद मिला है।

विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा इस बार दम-खम के साथ एनडीए सरकार बनाती है और गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत, समीर उरांव एवं अरुण उरांव ने कोई तिलस्मी जादू किया तो निश्चित है कि यदि झारखण्ड में एनडीए को बहुमत मिला तो गुमला जिले से तीन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा यदि दो सीट भी निकाली तो एक मंत्री गुमला जैसे पिछड़े एवं आदिवासी बहुल जिले से झारखंड में सरकार बनाने में एनडीए सफल हो गए तो यहां से एक मंत्री बनने की संभावनाएं प्रबल है।