पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा दिल्ली में मोदी बैठा है आप सिर्फ झारखंड में एनडीए की सरकार लाएं बाकी मैं देख लूंगा

0
530

झारखण्ड/गुमला: गुमला के हवाई अड्डा में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी चुनावी सभा हुई इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मंच पर आगमन होने पर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन जनसैलाब ने जय श्री राम के नारों एवं मोदी-मोदी के नारों के साथ किया वहीं लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि एक हैं एक रहेंगे के संकल्प के साथ आप झारखण्ड में एनडीए की सरकार बनने में आगे आएं और 13एवं 20 नवंबर को मतदान केंद्रों पर सबसे पहले जाएं बाकी काम बाद में बस बाकी सब-कुछ छोड़ दिजिए दिल्ली में बैठे हुए हैं सब-कुछ ठीक कर दूंगा उन्होंने कहा कि झारखंड के गुमला की धरती जो वीर सपूतों एवं शहीदों की भूमि है उन्हें नमन करते हुए वादा करता हूं झारखण्ड वासियों को लुटने वाले कांग्रेस झामुमो गठबंधन की भ्रष्टाचारी सरकार के कांग्रेसी नेताओं जिनके घर से नोटों का पहाड़ और बंडल निकलते हुए देखा है आपने वह उनका नहीं आप झारखंडी भाई बहनों की कमाई का पैसा है ऐसे नेताओं और मंत्रियों को जेल भेजा जाएगा 23 नवंबर को राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही जहां एनडीए जिसमें भाजपा, आजसू जदयू प्रत्याशी चुनाव मैदान में जीत हासिल करने के साथ ही एनडीए सरकार बनाने के साथ ही जहां एनडीए सरकार अपनी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने लगेंगे वहीं कोयला जमीन पत्थर बालू का अवैध कारोबार में संलिप्त इंडी गठबंधन कांग्रेस झामुमो राजद पर शिकंजा कसने शुरू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि झारखंड राज्य में कांग्रेस झामुमो गठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर ली है गरीबों का चावल गेहूं और तो और पीने के लिए घर-घर जलनल योजना राशि तक लूट लिया झारखण्ड की प्यासी जनता ऐसी सरकार को बदलने का मूड़ बना चुकी है उन्होंने भाजपा के एक एक कार्यकर्ता से कहा है कि आप लोग गांव-गांव और हर कस्बे में जाएं जहां भी गरीब और जरूरतमंद लोगों का कच्चा मकान दिखाई दे उनसे कह दिजिए मोदी आया है आपका नाम और पता दिजिए बस उनके मकान पक्का यह गारंटी मोदी जी की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कांग्रेस के साथ मिलकर आदिवासियों आदिम जनजातियों दलीतो और पिछड़ा वर्ग को जाति-जाति में सामुहिक रूप से बांटना चाहते हैं जो इन वर्गों का आरक्षण किसी और को देने की साज़िश रच रहे हैं सावधान रहना ऐसे राजनीतिक दलों से झारखण्ड को लूटने के बाद अब आदिवासियों दलितों और पिछड़ों को बर्बाद करने की सोची-समझी रणनीति तैयार कर लिया गया है इंडी गठबंधन सिर्फ लोगों को बरगलाने और सता सुख के लिए है उन्हें ना तो राज्य की जनता से मतलब है और ना ही राज्य के विकास से बस तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की इंडी गठबंधन कांग्रेस झामुमो गठबंधन हुआ है। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में गुमला से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत बिशुनपुर प्रत्याशी समीर उरांव एवं सिसई सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव ने भी अपना संबोधन दिया वहीं झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि शर्म आती है राज्य सरकार के गठबंधन सरकार के काले कारनामे को देखते हुए और फिर भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन कहते फिर रहे हैं कि सबसे अच्छा गठबंधन है इंडी गठबंधन कांग्रेस झामुमो का राजा सिर्फ एक मोहरा बना हुआ है कांग्रेस का और आदिवासियों से लेकर आम आदमी त्राहीमाम कर रहे हैं ऐसी सरकार का झारखण्ड में होना और नहीं होना एक ही बात है कहीं दिखाई नहीं देता है पांच साल हेमंत सरकार का काम सिर्फ झूठे वादे और खोखले विकास राज्य की जनता के सामने पेश किया है।