
झारखण्ड/गुमला: सिसई विधानसभा क्षेत्र से झापा प्रत्याशी इंद्रधनुष की तरह झामुमो विधायक सह प्रत्याशी सुसाररण जिग्गा होरो को घेरे हुए भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव की रात्रि पाठशाला से जन-जन के बीच लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. आगामी 13 नवंबर को मतदान होने हैं और सिसई सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है विगत विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस झामुमो गठबंधन से झामुमो के सुसारण जिग्गा होरो ने करीब 40 हजार मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव को पराजित कर चौंका दिया था लेकिन ठीक उसके विपरीत विधानसभा चुनाव 2024 की सियासी हलचल झापा प्रत्याशी के चुनावी मैदान में आने से झामुमो का वोट बैंक खिसकते हुए नजर आ रहे हैं झारखण्ड पार्टी के सुप्रियो एनोस एक्का के सिसई प्रत्याशी दम-खम के साथ अपना चुनावी मैदान तैयार करने में लगे हुए हैं इससे तस्वीर साफ हो गया है कि भाजपा बनाम झामुमो में कांटेदार मुकाबला होना तय है भाजपा का अपना परंपरागत वोट-बैंक एवं जनाधार है जिसमें सेंधमारी नहीं होगी जबकि झामुमो कांग्रेस गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव जिन्हें कांग्रेस के पुराने और निष्ठावान नेता बंदी बाबू के पुत्र होने एवं आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय कार्तिक बाबू दामाद होने से भी आदिवासियों का वोट प्राप्त करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी यहां बताते चलें कि भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव की धर्मपत्नी सह पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव जो कांग्रेस से हैं चुनावी मैदान में गठबन्धन से झामुमो को टिकट दिया गया है और चुनावी मैदान में झामुमो प्रत्याशी सह विधायक सुसाररण जिग्गा होरो हैं ऐसे में भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव सिसई सीट पर चुनावी मैदान में हैं और काफी लंबे समय से भाजपा में शामिल होने के साथ ही सिसई विधानसभा क्षेत्र में रात्रि पाठशाला से जन-जन में चर्चित चेहरा सामने है।