गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोटर डैम सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट की सफाई मंगलवार को किया गया। साफ-सफाई छठ पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बताया गया कि छठ घाट में काफी खरपतवार उग आए थे। जिसे लेकर अभियान चलाकर सफाई किया गया। सफाई अभियान में शिक्षक श्यामसुंदर दांगी, शंकर दांगी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, विकास कुमार, उपेंद्र दांगी, प्रभात उर्फ सोनू कुमार, कविंद्र कुमार, मंटू कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल थे।