रेलवे लाइन निर्माण में चट्टान तोड़ने के दौरान विस्फोट से मचा हड़कंप…

0
546

ग्रामीणों ने विस्फोट से मकानों में दरार पड़ने का लगाया आरोप, मुआवजे की मांग

टंडवा (चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के पटरी बिछाने में लगी निर्माण कंपनी द्वारा रविवार के दोपहर चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोट किया गया, जिससे आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। अप्रत्याशित विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज़ की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तक आवाज सुनाई दिया। वहीं इसके दायरे में आने वाले कबरा, वृंदा, हांडू, शिवपुर, फुलवरिया समेत कई गांवों के लोगों ने इस घटना के बाद अपने आशियाने में भारी दरार पड़ने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी विजय दास ने बताया कि मामले में सोमवार को समुचित विभागीय जांच व क्षति का आकलन के पश्चात विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।